नई दिल्ली। देशभर में कोरोना फिर से बेलगाम होता जा रहा है. देश के अलग-अलग कोने से रोजाना हजारों की तादाद में कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है. बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सकते में है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले व्यक्ति भी कोरोना का टीका ले सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः ये है कोरोना के डरावना आंकड़े, रायपुर बना नया हॉट स्पॉट
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि लोगों से अनुरोध किया कि सभी पात्र तुरंत पंजीकरण करें और टीकाकरण करवाएं. 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले व्यक्ति भी कोरोना का टीका ले सकेंगे. अबतक देशभर में 4,85,00,000 लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है. 80,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’
भारत के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,54,000 वैक्सीन के डोज दिए गए हैं. वैक्सीन देने का काम देश में तेजी से चल रहा है. जावड़ेकर ने कहा कोरोना के डोज की कोई कमी नहीं है. भारत के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मौजूद हैं. देश के कोने-कोने में वैक्सीन पहुंचाई जा रही है. लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए क्षमता दी जा रही है.
वैक्सीन लगवाने के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन
केंद्रीय मंत्री ने बताया सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पहली अप्रैल से टीका 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए शुरू किया जाएगा. हम अनुरोध करते हैं कि सभी पात्र तुरंत पंजीकरण करें और टीकाकरण करवाएं. अबतक देशभर में 4,85,00,000 लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है.
कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज 4 से 8 सप्ताह के दौरान लेना ठीक
जावड़ेकर ने कहा अबतक देश में स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना वॉरियर्स के साथ 60 साल से अधिक उम्र वाले, 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद दूसरी डोज 4 से 6 सप्ताह में ही लेनी चाहिए. अब वैज्ञानिकों ने पाया है कि कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज 4 से 8 सप्ताह के दौरान लेना ठीक है.
कोरोना कोे लेकर हर संभव प्रयास
बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों को सकते में डाल दिया है. ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार कोरोना से बचाव को लेकर हर संभव तरीका अपना रही है. ताकि कोरोना को मात दे सकें.