Suzuki Motorcycle India ने अपनी टू-व्हीलर्स को ऑनलाइन बुकिंग के लिए Flipkart के साथ साझेदारी की है. इसके तहत ग्राहक अब कुछ चुनिंदा स्कूटर्स और बाइक्स को Flipkart के ज़रिए आसानी से बुक कर सकते हैं. फिलहाल यह सुविधा आठ राज्यों में शुरू की गई है.

किन राज्यों में उपलब्ध है यह सर्विस?

  • कर्नाटक
  • तमिलनाडु
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • आंध्र प्रदेश
  • ओडिशा
  • मेघालय
  • मिजोरम

कौन-कौन से मॉडल कर सकेंगे बुक?

  • Avenis Scooter
  • Gixxer
  • Gixxer SF
  • Gixxer 250
  • Gixxer SF 250
  • V-Strom SX

गौर करने वाली बात है कि Suzuki का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर Access और प्रीमियम Burgman Street रेंज अभी Flipkart पर उपलब्ध नहीं हैं.

कैसे होगी बुकिंग?

ग्राहक Flipkart ऐप या वेबसाइट पर जाकर Suzuki टू-व्हीलर मॉडल और वेरिएंट सिलेक्ट करेंगे. ऑर्डर प्लेस करने के बाद, निकटतम अधिकृत डीलरशिप संपर्क करेगी. कागज़ात और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, वाहन की डिलीवरी की जाएगी.

Suzuki की रणनीति क्या है?

Suzuki का लक्ष्य है अपने डिजिटल नेटवर्क को मजबूत करना और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से जोड़ना. कंपनी भविष्य में इस सुविधा को और ज्यादा राज्यों में फैलाने की योजना बना रही है.

कंपनी प्रोफाइल एक नजर में

Suzuki ने भारत में अपना संचालन फरवरी 2006 में शुरू किया था. गुरुग्राम के खेड़की दौला स्थित प्लांट से हर साल 13 लाख यूनिट्स का उत्पादन होता है. अगर आप भी Gixxer या V-Strom खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब शोरूम जाने की जरूरत नहीं है, अब साइड Flipkart से एक क्लिक में बुकिंग मुमकिन है.