इस दीपावली में बाइक खरीदने का प्लान कर रहे यंगस्टर्स के लिए अच्छी खबर है. बजाज, सुजुकी से लेकर होंडा, हार्ले और रॉयल एनफील्ड भी बाइक के नए मॉडल लॉन्च करने जा रहे हैं. यदि आप भी नई बाइक खरीदने वाले हैं और पसंद के आगे पैसों की कोई लिमिट नहीं है तो जरा इन मॉडल्स पर गौर फरमाएं.

सबसे पहली बाइक है Bajaj Pulsar N150… इसे 5 अक्टूबर यानी विजयादशमी पर लॉन्च करने की तैयारी है. इसकी खासियत के बारे में जो बातें आ रही हैं, उसके मुताबिक N150 को 250 ट्विन्स के साथ साझा किया गया है. इसमें क्वार्टर लीटर बाइक्स की तरह ही बॉडी वर्क और इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है. इसकी कीमत 1.10 लाख हो सकती है.

दूसरे नंबर पर लेते हैं Suzuki के V-Strom 1050 को… इसे भी विजयादशमी पर ही लॉन्च करने की तैयारी है. यह 1037 सीसी, वी ट्विन इंजन वाली बाइक होगी. इसमें 105 बीएचपी की अधिकतम पॉवर मिल सकती है. इसके अलावा जो फीचर्स एड किए गए हैं, उसमें सुजुकी इंटेलीजेंट राइड सिस्टम, राइड वाय वायर सिस्टम, मोशल ट्रैक ब्रेक सिस्टम और मिड कॉर्नर ब्रेकिंग किक बैक शामिल है. इसे 14-15 लाख के बीच लाया जा सकता है.

Honda Rebel 500 को 15 अक्टूबर तक यानी दीपावली से पहले लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 471 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन, 8500 आरपीएम पर 46.2 पीएस पॉवर और 6000 आरपीएम पर 43.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 6 स्पीड गियर बॉक्स और एक स्लिपर क्लच भी जोड़ा गया है.

बाइक्स की बात हो और Harley-Davidson की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है. तो हार्ले डेविडसन का नया मॉडल Bronx Streetfighter भी दीपावली तक लॉन्च होने की उम्मीद है. इसकी कीमत 10-12 लाख हो सकती है. इसमें 975 सीसी इंजन वाले एचडी मैक्स इंजन को जोड़ा गया है. यह 115 बीएचपी पॉवर और 95 एनएम से अधिक का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

अब रॉयल सवारी की बात कर लें. Royal Enfield की Super Meteor 650 को 20 अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 3.35 लाख के आसपास होगी. इसमें 648 सीसी वाले एयर और ऑयल कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह इंतन 47 बीएचपी पॉवर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

इसे भी पढ़ें –

CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान : राज्य अलंकरण श्रेणी में दिए जाएंगे तीन नए पुरस्कार, लक्ष्मण मस्तुरिया, खुमान साव और माता कौशल्या को समर्पित होंगे ये पुरस्कार

बारातियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत

दीपावली से पहले आ रही इन कारों के बारे में आपका क्या ख्याल है…कार खरीदने वाले हैं तो जानिए गाड़ियों की खूबियां…

Rose water से निखारे रंगत, जानिए इस्तेमाल करने के तरीके…

Dussehra 2022 : विजयदशमी पूजा से पाएं मन पर विजय, जानिए कैसे करना चाहिए दशहरा पूजन …

दशहरे पर अनोखी परंपरा : CG के इस गांव में एक साथ होती है भगवान राम और रावण की पूजा

जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए, सुरक्षाबलों का एनकाउंटर जारी