रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी छह दिन के बस्तर दौरे के साथ चुनावी प्रचार का आगाज़ कर रहे हैं. अजीत जोगी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. जोगी ने जो जानकारी साझा की है, उसके मुताबिक वे छह दिन तक बस्तर में रहेंगे. उनका चुनावी प्रचार दंतेवाड़ा से हो रहा है. जोगी ने बस्तर में अपने अभियान में नारा दिया है ‘बदलेगा बस्तर संवरेगा छत्तीसगढ़’
अजीत जोगी चुनाव प्रचार में बाकी दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों से आगे है. उनकी पार्टी जनता कांग्रेस ने कई सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर दिये हैं. जोगी ने अब तक पूरे प्रदेश में लगातार सभाएं की हैं. उन्होंने बस्तर के हितों की रक्षा के साथ बस्तर के लोगों से अपने साथ आने की अपील की है.
जय बस्तर जय छत्तीसगढ़
6 दिवसीय बस्तर दौरे में रहकर धुवाँधार रैलीयों के साथ चुनावी शंखनाद।
आप सब बस्तर के हितो की रक्षा के लिए साथ आए साथ निभाये अपनी सरकार बनाये।#बस्तर_दौरा#MissionSaathDo(72) pic.twitter.com/4JMadvlvLn— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) April 4, 2018