अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल में उजागर हुए कथित स्कूल पेंट घोटाले और ड्राई फ्रूट खर्च का मामला शहडोल से लेकर प्रदेश की राजधानी होते हुए देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है। इस मामले ने अब बड़ा राजनीतिक रूप ले लिया है। यह मुद्दा अब सिर्फ जनचर्चा तक सीमित नहीं रह गया। बल्कि शहडोल की भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह ने भी इस पर सख्त तेवर दिखाते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा इस तरह का कोई भी घोटाला हो, उसे न हम छोड़ेंगे और न ही हमारी सरकार छोड़ेगी। तो वहीं क्षेत्र के भाजपा विधायक ने भी इस मामले को विधानसभा तक ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गरीबों के हक का पैसा लूटने वालों को बख्शा नहीं जाए।
24 लीटर पेंट दिखाकर लाखों का घोटाला
मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी ब्लॉक के अंतिम छोर पर स्थित सकंदी और नेपनिया स्कूल से जुड़ा है। जहां स्कूल भवन की पुताई के लिए सिर्फ 24 लीटर आयल पेंट दिखाया गया। लेकिन बिलों में मजदूरों की संख्या 443 और 251 राज मिस्त्री दर्शाई गई, उक्त दोनों बिल सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शहडोल से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक हड़कंप मच गया, इतनी बड़ी संख्या में मजदूरी दिखाकर सरकारी खजाने से राशि आहरित की गई, जो अब घोटाले की शक्ल में सामने आ रही है।
MP में पुताई घोटाला: सरकारी स्कूल में 4 लीटर पेंट करने लगा दिए 168 मजदूर, बन गया 1,06, 984 का बिल
1 घंटे के कार्यक्रम में 14 किलो काजू-बादाम, 6 लीटर दूध चट कर गए अधिकारी
वहीं, दूसरा चौंकाने वाला मामला जिले के गोहपारू जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भदवाही का है। जहां जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम के नाम पर आयोजित एक घंटे की चौपाल में अधिकारियों के स्वागत-सत्कार पर 14 किलो काजू-बादाम, 30 किलो नमकीन, 6 लीटर दूध और 5 किलो शक्कर का बिल पेश किया गया। इतना ही नहीं, भवन निर्माण रेत गिट्टी सीमेंट के बिल में फल सब्जी किराना समान का बिल लगाकर बिल पेश किया गया था। यह दोनों बिल सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी हलचल दिल्ली तक मच गई। अब इसे लेकर जनप्रतिनिधियों व आम जनता में भारी नाराज़गी है।
BJP सांसद बोलीं- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह ने दोनों मामलों को जनता के पैसों से किया गया खुला भ्रष्टाचार करार दिया और चेतावनी दी कि ऐसे मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा इस तरह का कोई भी घोटाला हो, उसे न हम छोड़ेंगे और न ही हमारी सरकार छोड़ेगी। गरीबों के हक का पैसा लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इधर, सांसद की प्रतिक्रिया के बाद प्रशासनिक अमले में भी हलचल तेज हो गई है। फिलहाल सांसद के बयान से यह साफ है कि इस बार मामला रफा-दफा नहीं होगा।
BJP विधायक विधानसभा में उठाएंगे पुताई घोटाला कांड
वहीं स्कूल में पुताई घोटाले मामले को आड़े हाथों लेते हुए ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शरद कोल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही। साथ ही कहा कि जरूरत पड़ी तो इस मामले को विधानसभा के माध्यम से भी उठाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें