लोकसभा चुनाव के झटके के बाद BJP की आगामी 4 विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति को लेकर उलझनें बढ़ गई है. इस समय विपक्षी के दबाव में आने के बजाय पार्टी को पूर्व की तरह अपना आक्रामक अभियान ही जारी रखना चाहिए. इस रणनीति से नुकसान होने की भी आशंका है, क्योंकि विपक्षी इंडिया गठबंधन के दलों में विरोधाभास के बाबजूद BJP विरोधी सुर एक जैसे हैं.

भाजपा ने आगामी 4 राज्यों महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रभारी काफी पहले तैनात कर दिए थे. इन नेताओं ने राज्यों में शुरुआती दौर की बैठक भी की है. सूत्रों के अनुसार, चुनाव प्रभारियों की शुरुआती रिपोर्ट बहुत अच्छी नहीं है. सभी राज्यों में संगठन को लेकर दिक्कतें बढ़ी हुई है. ऐसे में विपक्षी चुनौती का सामना करना काफी मुश्किलों भरा होगा. यही वजह है कि पार्टी नेतृत्व इस समय संगठनात्मक समस्याओं को सुलझाने में जुटा हुआ है ताकि चुनाव अभियान को गति दी जा सके.

पार्टी के सामने एक बड़ा मुद्दा चुनाव अभियान भी है. लोकसभा चुनाव में और उसके पहले के विधानसभा चुनाव में BJP ने विपक्ष के खिलाफ बेहद हमलावर तरीके से आक्रामक अभियान चलाया था. इसका उसे फायदा भी हुआ था, लेकिन कई राज्यों में लोकसभा में उसे इसका नुकसान भी उठाना पड़ा है. खासकर जहां संगठन में नाराजगी थी. झारखंड और महाराष्ट्र में भी संगठन में कुछ समस्याएं रही हैं.

हरियाणा: मुख्यमंत्री  बदलने के बाद भी बेहतर नहीं स्थिति

हरियाणा में मुख्यमंत्री बदलने के बावजूद सामाजिक समीकरण सुधार नहीं पा रहे हैं, उल्टे बिगड़ने की आशंका है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली मजबूती से भी BJP के सामाजिक समीकरण के प्रभावित होने की आशंका है. खासकर, दलित समुदाय और ब्राह्मण को लेकर पार्टी सशंकित है. ये कांग्रेस का साथ दे सकते हैं.

महाराष्ट्र : गठबंधन के साथ चलना चुनौती

महाराष्ट्र में BJP का अपना गठबंधन, विपक्षी गठबंधन के सामने लोकसभा चुनाव में भी काफी कमजोर पड़ा . अब विधानसभा चुनाव में भी यही समस्या सामने आ रही है. पार्टी के लिए अपने गठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे को जनता के सामने पेश करने में भी दिक्कत आ रही है, क्योंकि NDA को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में जाने पर बहुत बड़ी सफलता मिलने की संभावना नहीं है. BJP के भीतर भी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आगे रखने की मांग बढ़ रही है. फिलहाल अजित पवार पर तो भरोसा ही नहीं किया जा सकता है.

जम्मू-कश्मीर : घाटी में BJP की दिक्कत बरकरार

जम्मू-कश्मीर में BJP की समस्याएं बरकरार हैं. यह अभी तय नहीं है कि घाटी की सीटों पर पार्टी किस तरह चुनाव लड़ेगी. अपने उम्मीदवार उतारेगी या कुछ निर्दलीयों को समर्थन देगी. जम्मू क्षेत्र के लिए पार्टी की तैयारी तेज हो चुकी और वहां पर पार्टी को बड़ी सफलता मिलने की भी उम्मीद है.

झारखंड : बेहतर प्रदर्शन की आशा

झारखंड में BJP के बड़े नेताओं के झगड़े अभी भी उलझे हुए हैं. अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी के बीच तनाव की खबरें परेशान करती रहती हैं. पार्टी के 2 बड़े नेता चुनाव प्रभारी के रूप में इस प्रदेश में तैनात हैं. इनमें शिवराज सिंह चौहान भी हैं, जिनको संगठन, सरकार और चुनाव 3 ही क्षेत्र में महारत हासिल है. झारखंड में जल्द बेहतर हालत में चुनावी तैयारी शुरू कर देगी.

RSS से मदद की दरकार

इन सब के साथ भाजपा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की मदद की भी जरूरत है. हाल के दिनों में संघ के नेताओं ने परोक्ष रूप से भाजपा नेतृत्व को आड़े हाथ भी लिया है . जल्द भाजपा और संघ नेतृत्व के बीच समन्वय बैठक भी बुलाई जा सकती है, ताकि जिन मुद्दों को लेकर अंदरूनी तौर पर मतभेद है, उनको समाप्त कर संघ का पूरा सहयोग हासिल किया जा सके. संघ के सहयोग से संगठन भी मजबूत होगा और कार्यकर्ताओं में भी ऊर्जा आएगी.