राजस्थान. लंबे इंतजार के बाद प्रदेश में सीएम और डिप्टी सीएम के नाम का भाजपा ने ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के बाद एक बार फिर भाजपा ने सभी को चौकाते हुए नए चेहरे को प्रदेश की कमान सौंपी है. भाजपा ने राजस्थान में भजन लाल शर्मा को सीएम बनाया है. वहीं दीया कुमारी और डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दीया कुमारी नेत्री से पहले राजकुमारी भी हैं. दीया कुमारी इससे पहले अपनी लव स्टोरी को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं.

कौन हैं दीयकुमारी?

2013 में सवाईमाधोपुर से विधायक बनी दीया कुमारी वर्तमान में राजसमंद से सांसद भी हैं और इस बार सांसदों के विधायकी परिवर्तन में उन्हें भी वापस विधायक का टिकट मिला है. एक बार विधायक और एक बार सांसद रहीं दीया कुमारी ने चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में अपनी संपत्ति का भी खुलासा किया है, जिसमें उनकी संपत्ति में 2.60 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है.

लव स्टोरी को लेकर भी थी सुर्खियों में

राजकुमारी दीया कुमारी अपने प्यार को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. दीया कुमारी जब लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी करके आईं तो उसके बाद राजमहल के अकाउंट का काम देख रही थीं, तभी उनकी मुलाकात नरेंद्र सिंह से हुई थी.

दीया कुमारी ने खुद अपने ब्‍लॉग रॉयल्टी ऑफ राजपूताना में अपनी प्रेम कहानी लिखकर सार्वजनिक की थी. उन्‍होंने लिखा था कि मैं जयपुर राजघराने से हूं, लेकिन मैंने हर जगह अपने दोस्त बनाए हैं. मेरे पेरेंट्स ने मुझे खुले माहौल में सामान्य लड़की की तरह पाला है. मैं 18 साल की उम्र में पहली बार नरेंद्र सिंह राजावत से मिली थी. मेरे पति ना तो महल में कैशियर थे और ना ही मेरे ड्राइवर थे. मेरी शादी परीकथा जैसी जरूर थी, लेकिन नरेंद्र सिंह सामान्य शख्स नहीं थे.

राजकुमारी दीया ने लिखा कि मेरे पति चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. अपनी पढाई के सिलसिले में नरेंद्र सिंह ने एसएमएस म्यूजियम ट्रस्ट के अकाउंट सेक्शन में ज्वाइन किया था. हमारे अकाउंट डिपार्टमेंट में वह तीन महीने रहे. उसके बाद उन्होंने अपना कंस्ट्रक्शन बिजनेस शुरू किया था. मेरे पेरेंट्स ने उन्हें कंट्रक्शन बिजनेस शुरू करने के लिए कोई पैसा नहीं दिया था. पहली बार हम महल में मिले थे. मैं उनकी सहजता और ईमानदारी से बहुत प्रभावित हुई थी.

राजपरिवार से हैं दीयकुमारी

जयपुर के पूर्व राजपरिवार महाराजा सवाई भवानी सिंह और पद्मिनी देवी की इकलौती बेटी दीया कुमारी का जन्म 30 जनवरी 1971 पूर्व राजपरिवार में हुआ. दीया कुमारी ने नई दिल्ली की मॉडर्न स्कूल, मुंबई की जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल और जयपुर की महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने लंदन में डेकोरेटिव आर्ट्स का कोर्स किया.

दीया के लिए काटा इनका टिकट

फिलहाल जयपुर में भाजपा का गढ़ कह जाने वाले विद्याधर नगर सीट से पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है और उसके लिए पार्टी ने पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के दामाद वर्तमान विधायक नरपत सिंह राजवी तक का टिकट काट दिया.

साल 2013 में बनीं विधायक, 2019 में सांसद

अपनी खूबसूरती और राजनीतिक सूझबूझ के लिए पहचानी जाने वाली दीया का राजनीतिक सफर बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने साल 2013 में भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने के बाद उसी साल सवाई माधोपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बनीं.

इसके बाद वह 2019 में राजसमंद सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ी और सांसद बनीं. वर्तमान में दीया कुमारी राजस्थान बीजेपी में महिला मोर्चे की प्रदेश प्रभारी हैं. राजनीति के अलावा वह अपना खुद का एनजीओ भी चलाती हैं. इसके साथ ही स्कूल और होटल व्यवसाय में भी उनकी खास रुचि है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें