सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश में तमाम सरकारी अस्पतालों का ओपीडी का नया टाइम टेबल नए वर्ष से लागू हो गया है. लोगों की पहुंच में बेहतर स्वास्थ्य लाने के उद्देश्य से सरकार ने इस दिशा में पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी, जिसके लिए तमाम जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया था.
जिला और सिविल अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम पांच से सात बजे तक खुला रहेगा. पंजीयन का समय दोपहर 12,30 बजे तक होगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपस्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से पांच बजे तक होगा.
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10 से दोपहर दो व शाम पांच से आठ बजे तक डॉक्टर मरीजों का परीक्षण करेंगे. इसके अलावा आपात काल के लिए 24 घंटे सेवा रहेगी. स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह 8,30 से एक बजे व शाम 4.30 से छह बजे तक पैथालॉजी बायोकेमिस्ट्री व रेडियोलॉजी जांच होगी.
जिला अस्पतालों में 24 घंटे पैथालॉजी सुविधा
रायपुर के जिला अस्पताल अधीक्षक रवि चौधरी ने कहा कि नए टाइम टेबल से डॉक्टरों की निगरानी में मरीज को ज्यादा फायदा होगा, सुबह, दोपहर और शाम तीन टाइम अब डॉक्टर मरीज को देखेंगे तो बीमारी का सही समय में उपचार होगा. उन्होंने कहा कि यह जनहित में लिया गया निर्णय है, सरकार के आदेश के अनुसार नए टाइम टेबल के हिसाब से नए साल के पहले दिन से ड्यूटी रोस्टर लगाई गई है, जो इस आदेश का पालन नहीं करेंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.