पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि 27 नवंबर से राज्य के लोग घर बैठे 42 जन हितैषी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
उन्होंने कहा कि इस पहल से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी क्योंकि उन्हें इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अब दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा.
सीएम मान यहां एक सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के शताब्दी समारोह कार्यक्रम के दौरान ओपीडी ब्लॉक एवं ओटी कॉम्प्लेक्स, छात्रावास, ऑडिटोरियम आदि का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
‘प्रकाश पर्व’ पर एक अनूठी पहल की होगी शुरुआत
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार 27 नवंबर को गुरु नानक देव के ‘प्रकाश पर्व’ पर एक अनूठी पहल की शुरुआत करेगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों को बिना किसी असुविधा के 40 से 42 सेवाएं उनके घर पर उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य को ‘चिकित्सा पर्यटन केंद्र’ के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र को प्रमुखता से आगे ले जाया जाएगा और इस संबंध में राज्य सरकार पहले से ही सभी प्रयास कर रही है.
26 जनवरी से पंजाब की होगी नई शुरुआत
सीएम मान ने आगे कहा कि 26 जनवरी 2024 से पंजाब के सभी तहसील और जिला स्तर के अस्पताल एक्स-रे मशीनों से लैस होंगे. मशीनों को चलाने वाले ऑपरेटर की भी तैनाती होगी. डॉक्टर अस्पतालों में पर्ची पर जो दवा लिखकर देंगे वो अस्पतालों में उपलब्ध होंगी. वहीं उन्होंने कहा कि अब मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाने की भी जरूरत नहीं होगी. क्योंकि पंजाब सरकार ने 5 सालों में 16 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला किया है. प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा. जिससे मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी. सीएम मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन उनकी सरकार ये काम करेगी.
- भाजपा के युवा नेता उज्जल दीपक को मिला यंग लीडर्स अवार्ड
- Margashirsha Purnima: मार्गशीर्ष पूर्णिमा कब है? इस दिन सफेद रंग की वस्तुओं का दान करने से मिलेगा लाभ…
- Rajasthan News: भाग्यश्री का राजस्थान प्रेम, ब्रांड एंबेसडर बनने की जताई इच्छा
- परमार दंपति सुसाइड केस: Congress ने बताया अपना समर्थक तो बीजेपी ने साधा निशाना, पूछा- 420 से कमाए करोड़ों रुपए क्या कांग्रेस नेताओं को मिल रहे थे?
- BPSC 70वीं का पेपर लीक? पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का भारी हंगामा, OMR शीट लेकर बाहर आ गए छात्र