नीरज काकोटिया,बालाघाट। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बालाघाट जिले के 3 दिवसीय प्रवास पर पहुंची हुई है. आज 2 दूसरे दिन नशामुक्त ग्राम छोटी कुम्हारी पहुंची, जहां पर उमा भारती का ग्रामीणों ने भव्य अभिनंदन किया. इस दौरान उमा भारती ने देशभक्ति गीत जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती हैं बसेरा, ओ भारत देश हैं मेरा का गायन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमें गांव-गांव शराब वाला देश नहीं चाहिए, हमें सोने की चिड़िया वाला देश चाहिए.

एमपी में 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी धमाकेदार जीत: BJP दिखाई नहीं देगी, गारंटी दे रहा हूं लिखकर रख लो, राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान

उमा भारती ने देशभक्ति गीत के माध्यम से वर्ष 2003 के प्रदेश के विधानसभा चुनाव को याद किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के समय सड़कें, बिजली और पानी की स्थिति ठीक नहीं थी. सड़कों में इतने ज्यादा गड्ढे थे कि पैदल चलना भी मुश्किल था. तब इस देशभक्ति गीत जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती हैं बसेरा, ओ भारत देश हैं मेरा की थीम पर चुनावी गीत तैयार किया गया था और वह उसे खूब सुनती थी.

New Year 2023: MP में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, पब-डिस्को और पार्टी सहित हुड़दंगियों पर रहेगी निगाह, ये गलती करने पर जेल में कटेगा नया साल

आज इस गांव में यह देशभक्ति गीत का गायन होने पर उन्होंने ना सिर्फ इसका गायन किया, बल्कि इसको लेकर जमकर सराहना भी की. उमा भारती ने कहा कि वह नशामुक्ति का संकल्प लेकर कार्य कर रही हैं. इसमें जनता व जनार्दन की भागीदारी की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमें गांव-गांव शराब वाला देश नहीं चाहिए, हमें सोने की चिड़िया वाला देश चाहिए. हमें ऐसा देश नहीं चाहिए. जिससे महिला भयभीत हो, हमें ऐसा देश चाहिए जहां सोने की चिड़िया बसेरा करती हो.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus