रवि शुक्ला, मुंगेली. अक्सर जब कोई परीक्षा पास करता है तो खुशिया बनाता है. अपनी खुशियों को लोगों से बांटता है. कुछ ऐसा ही हुआ मुंगेली जिले के पथरिया निवासी होनहार छात्र देवीप्रसाद के साथ. दरअसल बीते दिन व्यापम ने एडीईओ के परीक्षा परिणाम घोषित हुए. जिसमें देवीप्रसाद यादव ने प्रदेश में पांचवा हासिल किया. लेकिन देवी की दस्तूर देखिए कि वो अब इस दुनिया में ही नहीं है. दरअसल बीते 17 संबर 2017 को कार एक्सीडेंट में देवीप्रसाद की मौत हो गई थी.

बता दें कि देवीप्रसाद यादव पढ़ाई में होनहार था. स्कूली कक्षाओं में वह हमेशा से मेधावी रहा. कॉलेज में भी उसके हमेशा अच्छे नंबर आए. यही वजह है कि वह हमेशा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा रहता था. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते-करते छात्रावास अधीक्षक के पद पर उसका चयन हो गया. वह कोरबा जिले के हरदीबाजार स्थित कोरबी में पदस्थ था. लेकिन अचानक एक सड़क हादसे में उसकी जान चली गई.

परिजनों को जैसे ही देवी के परिणाम की जानकारी लगी पूरे घर में एक बार फिर देवी की याद में मातम पसर गया. घर वालों को उसके ऐसे परिणाम की उम्मीद तो थी. लेकिन परिणाम से खुश होकर खुशी बनाने वाला देवी के ना रहने का उन्हे जरा भी अंदाज नहीं था. देवी के परिणाम ने ना सिर्फ अपने परिवार को बल्कि पूरे गांव को गौरान्वित कर दिया जिसके बाद गांव वाले के मन में भी मेघावी देवी की यादें ताजा हो गईं और उनके भी आंखों से देवी के ना रहने का दर्द छलक गया.