स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को बताया कि फरवरी-मार्च 2021 में इंग्लैंड के भारतीय दौरे के लिए शेड्यूल तैयार हो गया है जिसकी घोषणा आज बीसीसीआई ने की, अपने इस दौरे में इंग्लैंड की टीम टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी।
टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड अपने इस भारत दौरे में पहला टेस्ट मैच 5 से 9 फरवरी के बीच खेलेगा जो चेन्नई में खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा जो चेन्नई में खेला जाएगा, तीसरा टेस्ट मैच 24 से 28 फरवरी के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा, चौथा टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज
टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया टी-20 सीरीज खेलेगी, .ये टी-20 सीरीज 5 मैच की होगी, जिसके सभी मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे। पहला टी-20 मैच 12 मार्च को होगा, दूसरा T20 मैच 14 मार्च को होगा, तीसरा T20 मैच 16 मार्च को होगा, चौथा T20 मैच 18 मार्च को होगा, और पांचवा T20 मैच 20 मार्च को खेला जाएगा।
वनडे सीरीज
टी-20 सीरीज के बाद 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी, वनडे सीरीज के सभी मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे, पहला वनडे मैच 23 मार्च को, दूसरा वनडे मैच 26 मार्च को, और तीसरा वनडे मैच 28 मार्च को खेला जाएगा।
बीसीसीआई के बयान के मुताबिक बीसीसीआई ने देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस दौरे का फैसला किया है दोनों ताकतवर टीमों के बीच मैच के लिए मिलकर काम किया है इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा बीसीसीआई ने 3 स्थानों अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे में सुरक्षित माहौल में इंटरनेशनल क्रिकेट कराने की योजना बनाई है जिससे हमें खुशी है।
बोर्ड ने बताया कि मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है दिन रात्रि टेस्ट के बाद पांच मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज के मुकाबले भी अहमदाबाद में खेले जाएंगे चेन्नई सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा जबकि अन्य दो मैच अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को गुजरात क्रिकेट संघ के इंडोर अकादमी के उद्घाटन के दौरान मोटेरा को दिन रात्रि की टेस्ट की मेजबानी की घोषणा की पिछले साल ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात्रि टेस्ट के बाद गुलाबी गेंद से भारतीय सरजमीं पर यह दूसरा मुकाबला होगा इंग्लैंड के खिलाफ दिनरात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी अहमदाबाद गुजरात का नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम 24 फरवरी से करेगा यह चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला होगा इसके अलावा इंग्लैंड सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च के बीच में खेला जाएगा।