नई दिल्ली . दिल्ली मेट्रो ने आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए मोमेंटम 2.0 ऐप की शुरुआत की है. इस पर क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग, ई-शॉपिंग, स्मार्ट कार्ड रिचार्ज की सुविधा समेत स्टेशन पर सुरक्षित डिलीवरी और डिजिटल लॉकर की सुविधा मिलेगी. मेट्रो प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने कहा कि देश में पहली बार किसी मेट्रो ने ऐसा नवीन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो सफर खत्म होने के बाद भी यात्रियों की मदद करेगा.
कार्ड भी रिचार्ज कर सकेंगे
ऐप पर क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग की सुविधा से आवागमन आसान होगा. इसके अलावा अगर आप मेट्रो स्मार्ट कार्ड से सफर करते हैं तो उसे ऐप पर जोड़ देने से बार-बार रिचार्ज नहीं कराना होगा. कार्ड में बैलेंस कम होने पर वह स्वत रिचार्ज हो जाएगा. बशर्ते आपको बैंक खाते को ऐप के साथ जोड़ना होगा.
मेेट्रो नेटवर्क से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी
ऐप पर मेट्रो नेटवर्क से जुड़ी सभी जानकारियां मिलेंगी. यदि आप स्टेशन पर फूड आउटलेट, एटीएम, कियोस्क की जानकारी पाना चाहते हैं तो ऐप आपकी मदद करेगा. मेट्रो के इस ऐप पर यात्री बिजली, गैस, मोबाइल और डीटीएच के बिल का भुगतान कर पाएंगे. यही नहीं फास्टैग रिचार्ज की सुविधा भी मिलेगी. इस ऐप से रोजाना सफर करने वालों के अलावा अन्य यात्रियों को भी काफी सुविधाएं मिलेंगी.
50 स्टेशनों पर लॉकर में सामान रख सकते हैं
ऐप के जरिए मेट्रो नेटवर्क के 50 स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर (स्मार्ट बॉक्स) की सुविधा मिलेगी. अगर आप घर पर नहीं हैं और जरूरी सामान मंगाना है तो मेट्रो स्टेशन के लॉकर को बुक करके वहां डिलीवर करा सकते हैं. इस लॉकर को ऐप के जरिए ही बुक कर सकेंगे. लॉकर आपके मोबाइल पर जनरेट होने वाले पिन से ही खुलेगा. इसके लिए साइज के हिसाब से प्रति घंटे 20, 30 और 40 रुपये देने होंगे. अधिकतम 6 घंटे तक बुक कर सकते हैं. जून 2024 तक ज्यादातर स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी.
वर्चुअल स्टोर से खरीदारी
ई-शॉपिंग की सुविधा भी ऐप पर मिलेगी. मेट्रो ने एक स्टोर से करार किया है, जिसके जरिये किराने के सामान के अलावा अन्य वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे. सामान की डिलीवरी मेट्रो स्टेशनों पर ही होगी. फिलहाल, 20 जगहों पर डिलीावरी की सुविधा है. जून 2024 तक अधिकांश स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी.