शब्बीर अहमद,भोपाल। आज 3 जनवरी से देशभर में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. मध्य प्रदेश में पहले दिन 15 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है. 3 से 10 जनवरी तक कोविड-19 टीका लगाया जाएगा. अभी एमपी में 18 लाख डोज पहुंच चुका है. 15 से 18 साल के 36 लाख बच्चे स्कूलों में पंजीकृत है. अभी तक 20 हजार के करीब बच्चों ने वैक्सीन को लेकर रजिस्ट्रेशन करवाया है. बच्चों के टीकाकरण अभियान का 10:50 बजे मुख्यमंत्री शिवराज शुभारंभ करेंगे. भोपाल के 177 प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में वैक्सीन लगाई जाएगी.
जबलपुर में 67 हजार बच्चों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया है. जिले में 267 वैक्सीन सेन्टर बनाए गए हैं. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी. ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. 10 हजार बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. शहर में 1 लाख 18 हज़ार बच्चों को चिन्हित किया गया है.
बच्चों को वैक्सीन लगाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- अगर बुखार है और किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं, तो वैक्सीन ना लगवाएं.
- बढ़ों की तरह बच्चों को वैक्सीन लगने के बाद बुखार आ सकता है. अगर बुखार आता है तो पेरासिटामोल लें.
- जब वैक्सीन लगाने बच्चों को भेजें तो खाली पेट न भेजें.
- मोबाइल या फिर आईडी कार्ड भी साथ में भेजें.
- वैक्सीन लगने के बाद आधा घंटा सेंटर पर ही बैठना होगा.
- टोल फ्री नंबर (1075) जारी किया गया है अगर किसी को कोई शिकायत है तो संपर्क कर सकते है.
- बच्चों के लिए वेटिंग रूम, रेस्ट रूम, पानी और काउंसलिंग रूम तैयार है.
- बच्चों के अभिभावकों के बैठने की भी व्यवस्था की गई.
- ऑफलाइन भी वैक्सीन को लेकर रजिस्ट्रेशन होगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक