दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के सालों तक रहे मुख्यालय का पता आज से बदल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पार्टी मुख्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया. कई खूबियों से लैस ये मुख्यालय अब पार्टी नेताओं का नया ठिकाना होगा.

भारतीय जनता पार्टी का नया कार्यालय अब 6, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग होगा. आज बकायदा इस कार्यालय का शुभारंभ पीएम मोदी ने कर दिया. इस कार्यालय में दुनियाभर की तमाम सुविधाएं होंगी औऱ जगह की कमी तो बिल्कुल भी नहीं होगी.

गौरतलब है कि अभी तक भाजपा का मुख्यालय 11 अशोक रोड पर होता था लेकिन कार्यालय के लिए नई जगह अलाट होने के बाद पार्टी पुराने कार्यालय को सरकार को वापस कर देगी और अब अपना कामकाज इस नए आफिस से करेगी. बताया जा रहा है कि पूरी दुनिया में किसी भी पार्टी का अब तक का सबसे बड़ा कार्यालय भाजपा का ये कार्यालय होगा.

इसमें ग्राउंड फ्लोर पर पार्टी के प्रवक्ताओं के कमरे होंगे, सेकेंड फ्लोर पर महामंत्री, मंत्री, उपाध्यक्षों के कमरे होंगे वहीं पार्टी अध्यक्ष का कमरा सबसे ऊपरी मंजिल यानि कि थर्ड फ्लोर पर होगा. बिल्डिंग में ग्राउंड वाटर हार्वेस्टिंग, सौलर एनर्जी से ऊर्जा समेत तमाम अभिनव टेक्नालाजी का प्रयोग किया गया है.