शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कल से बीजेपी के उपचुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आगाज होगा. 16 से 20 अक्टूबर तक उपचुनाव क्षेत्र में ग्राम और नगर केंद्र सम्मेलन होंगे. 20 से 24 अक्टूबर तक उप चुनाव वाली विधानसभा में पन्ना प्रमुख के सम्मेलन होंगे. वहीं 20 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती हर बूथ पर मनाई जाएगी. जबकि 21 अक्टूबर को जनसंघ के स्थापना दिवस पर हर बूथ पर कार्यक्रम होंगे.

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज दशहरे तक के चुनावी अभियान वाला चरण पूरा हो जाएगा और अब कल से आगामी 20 अक्टूबर तक भाजपा के नगर और ग्राम केंद्रों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.

भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अब केंद्र के वरिष्ठ भाजपा नेताओं सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के दौरा कार्यक्रम आरंभ होंगे. 16 से 20 अक्टूबर तक भाजपा के नगर एवं ग्राम केंद्रों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही 20 से 25 अक्टूबर तक राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बूथ सम्मेलन होंगे. इसके बाद पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन होगा.

चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक ने कहा कि 20 अक्टूबर को भाजपा महर्षि वाल्मीकि की जयंती के कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर करेगी. 21 अक्टूबर को जनसंघ के स्थापना दिवस के कार्यक्रम भी हर बूथ पर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति पूरी तरह तैयार है. भाजपा जनता के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताएगी.

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि फोल्डर के माध्यम से जनता को कांग्रेस की पंद्रह महीने वाली सरकार द्वारा किए गए धोखे की भी जानकारी दी जाएगी. उपचुनावों को लेकर कांग्रेस की स्थिति पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तक ही सिमट कर रह गई है.