बीडी शर्मा, दमोह। नगर पालिका अध्यक्ष मंजू राय के खिलाफ कुछ पार्षदों में मोर्चा खोल दिया है। अध्यक्ष को हटाने के लिए 20 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया हैं। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने नियमानुसार कारवाई करने की बात कही है। पालिका में कुल 39 पार्षद में से 20 अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में है।

वर्तमान में दलीय स्थिति में कांग्रेस के 17, बीजेपी के 14, टीएमसी (अघोषित पार्टी) के पांच, बीएसपी के एक और दो निर्दलीय पार्षद हैं। एक निर्दलीय हिना परिचे ने बीजेपी की सदस्यता ले ली थी, वहीं बसपा पार्षद ने कांग्रेस को समर्थन दिया था। अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 24 और भाजपा के प्रत्याशी विक्रांत गुप्ता को 15 पार्षदों के मत मिले थे। इस कारण से नगर पालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष बना था। वहीं उपाध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी सुषमा विक्रम सिंह को 20 और बीजेपी से मनीष शर्मा को 19 वोट मिले थे। इसलिए उपाध्यक्ष का पद भी कांग्रेस के खाते में चला गया था। यदि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की स्थिति बनती है तो निर्दलीय पार्षदों की भूमिका निर्णायक होगी। अध्यक्ष को पद बचाने के लिए मान मनौव्वल की जरूरत पड़ेगी वहीं विपक्षी बीजेपी को जोड़ तोड़ का गुणा भाग लगाना पड़ सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m