सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश जहां वैक्सीनेशन महाअभियान में प्रदेश ने अपना रिकॉर्ड बना लिया है. वहीं अभी भी सरकार वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की पुलिस प्रशासन अब डंडा छोड़कर लोगों को वैक्सीन के प्रति प्रोत्साहित करेगी.

इसे भी पढ़ें ः ऑनलाइन शॉपिंग साइट से युवक ने मंगाया मोबाइल, डिलीवरी बॉक्स से निकला पत्थर

गृह विभाग के निर्देश के बाद प्रदेश भर में चेकिंग पॉइंट लगाकर पुलिस लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं, चेकिंग के साथ वैक्सीनेशन के काम में भी फील्ड के पुलिसकर्मी अपनी भूमिका निभाए ताकि लोग ज़्यादा से ज़्यादा वैक्सीनेट हो सके.

इसे भी पढ़ें ः CM हाउस के पास लगे ATM में सेंधमारी, आरोपियों ने 65 ट्रांजेक्शन में उड़ाए 6.5 लाख रुपए

बता दें कि सरकार तीसरी लहर को लेकर चिंता जता रही है. ऐसे में सरकार के पास कोरोना से लड़ाई लड़ने का एक मात्र हथियार सिर्फ वैक्सीन है. इसलिए सरकार कोशिश कर रही है कि जल्दी से जल्दी ज्यादा से ज्यादा से लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके.

इसे भी पढ़ें ः MP में यहां ‘नो वैक्सीन-नो एंट्री’ के लगे बोर्ड, जानिए ऐसा क्यों है जरुरी