कानपुर. रतनपुर चौकी क्षेत्र में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. ये मामला इसलिए और भी ज्यादा तुल पकड़ रहा है क्योंकि अब युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो उसने खुदकुशी करने से पहले बनाया था. वीडियो में वह धर्मांतरण का दबाव बनाने की बात कह रहा है.
परिजनों का आरोप है कि युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था, जिसके चलते वह परेशान था. परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. परिवार का कहना है कि युवक 26 तारीख को अपनी बहन से मिलने के लिए लखनऊ जा रहा था. तभी चार युवकों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर उसे रोक लिया. जानकारी के मुताबिक चारों ने युवक पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया. युवक किसी तरह वह वहां से वापस लौट आया. लेकिन उस बात को लेकर वह परेशान था. नतीजन घर आकर उसने मौत को गले लगा लिया.
इसे भी पढ़ें : आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह से परेशान किसान ने चुनी मौत, फांसी के फंदे पर झूलकर दे दी जान, पेड़ पर लटकती मिली लाश
युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के दबाव की बात कर रहा है. परिजनों का ये भी आरोप है कि इस संबंध में स्थानीय पुलिस से पहले भी शिकायत की गई थी. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इसी नाराजगी के चलते परिवार और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है. जांच के लिए टीम भी गठित कर दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


