झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा को समय पर स्कॉलरशिप नहीं मिली. अपनी बीमार मां के साथ विकास भवन में अफसर के चक्कर लगाते-लगाते वह परेशान हो गई. कोई रास्ता न मिलने पर हताशा में आकर छात्रा ने घर के बाहर पेड़ से लटक कर जान दे दी. पुलिस ने उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में छात्रा ने अपनी मौत की वजह स्कॉलरशिप का समय पर न मिलाना बताया है.

Yoga Day पर सीमा-सचिन ने किया योग, PM मोदी को लेकर कह दी बड़ी बात

मामला थाना बड़ागांव के बराठा गांव का है. यहां की रहने वाली संजना कुशवाहा (18) बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में खेल कोटे से बीपीईएस कर रही थी. उसने एनसीसी भी लिया था। घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. उसने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था. जिससे वह अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सके लेकिन छात्रवृत्ति नहीं मिल रही थी. इससे वह बहुत ज्यादा परेशान रहती थी.

घर में चल रहे Sex Racket का पर्दाफाश: इस हाल में मिली कॉल गर्ल, देखकर शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस

गुरुवार रात पूरे परिवार ने खाना खाया. संजना अपनी मां और छोटी बहन के साथ कमरे में सोई थी. रात को संजना न जाने कब उठकर घर के पास बने बगीचे में चली गई. वहां रस्सी से जामुन के पेड़ पर फंदा बनाकर झूल गई. जब सुबह करीब 6 बजे जगे तो बेटी चारपाई पर नहीं थी. तलाश किया तो वह पेड़ पर लटकी हुई थी. इसके बाद ग्रामीण इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m