लखनऊ. शहर के राजेंद्र नगर में FSDA ने गुरुवार को छापेमारी की. जहां पर टीम ने घर से जहरीले रसगुल्ला, सोन पापड़ी, मिठाई बरामद किया है. जहरीली मिठाई बाजार में खपाने की तैयारी थी. छापेमारी के दौरान लाखों की मिठाई बरामद की गई. FSDA ने सभी सामान को अपने कब्जे में लिया. सोनपापड़ी, पेड़ा, मिठाई, रसगुल्ला के सैंपल लिए गए. बताया जा रहा है कि बिना लाइसेंस लाखों के माल का भंडारण किया था.

बता दें कि दिवाली के त्योहार को देखते हुए बाजारों में नकली मिठाइयां और खाद्य पदार्थ आ रहे हैं. इसे देखते हुए खाद्य विभाग अलर्ट है. लगातार छापेमारी की जा रही है. दुकानों, गोदामों, होटलों और रेस्टोरेंट्स में लगातार जांच की जा रही है. कई जगहों पर गड़बड़ी पाए जाने पर स्थल को सील किया जा रहा है. साथ ही सामान बरामद किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव 2025: डिजिटल आभा से दमकेगी अयोध्या, धर्मपथ पर लगेंगे 30 डिजिटल स्तंभ, दिखेंगे रामायण के दिव्य प्रसंग

जानकारी के मुताबिक छापेमारी में कुल 12,549 किलोग्राम के खाद्य पदार्थ को सीज किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 19 लाख 64 हजार 830 रुपए बताई जा रही है. जबकि 2044 किलोग्राम के खाद्य पदार्थ को नष्ट किया गया है. इसकी कीमत 3 लाख 20 हजार 980 रुपये आंकी गई है. उन्होंने बताया कि कुल 29 नमूने लिए गए हैं. जिन्हें लैब भेज दिया गया है.