रायपुर- दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद सरकार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. सरकार ने डीआईजी अमरेश मिश्रा को तत्काल दंतेवाड़ा भेजने का आदेश दिया. सीनियर आईपीएस अमरेश मिश्रा बुधवार को दंतेवाड़ा पहुंचेंगे. वे दंतेवाड़ा जिले के एसपी रह चुके हैं. जिले की जानकारी होने की वजह से उन्हें सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.

गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दो सीनियर आईपीएस को नक्सल जिलों में तैनात किया गया है. सुकमा जिले में अकबर राम कोर्राम और बीजापुर में रतनलाल डांगी को भेजा गया है.

दिवंगत विधायक मनोज मंडावी के अंतिम संस्कार में भाजपा के बड़े नेता शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक उनके अंतिम दर्शन के लिए दंतेवाड़ा के बीजेपी कार्यालय में सुबह 9 बजे पार्थिव देह रखा जाएगा. दिवंगत मंडावी के अंतिम संस्कार में पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सौदान सिंह, अनिल जैन समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल रहेंगे.

बता दें कि दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-बचेली मार्ग पर विधायक भीमा मंडावी के काफिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया था. जिसमें उनकी मौत हो गई है. इसके साथ ही काफिले में मौजूद पीएसओ सहित 4 जवान भी घटना में शहीद हो गए है.