रायपुर. विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अजीत जोगी के भाषण पर कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत की टिप्पणी के बाद अजय चंद्राकर के जवाब से सदन में हंगामा मच गया.
दरअसल, अजीत जोगी के भाषण के दौरान कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत ने की टिप्पणी, कहा- लगता है ये अजय चन्द्राकर की …… है. उन्होंने जो पेपर दिया है उसे ही वह पढ़ रहे हैं. अमरजीत भगत की टिप्पणी पर अजय चन्द्राकर ने कहा कि- शेर अपनी लियाकत से जंगल का राजा बनता है न की…..
चन्द्राकर की टिप्पणी पर भड़का विपक्ष…
विपक्ष ने अजय चन्द्राकर के शब्दों पर जताई नाराजगी…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- अजय चन्द्राकर सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं, उन्हें ऐसे शब्दों से बचना चाहिए.
सदन में मच गया हंगामा…
आसन्दी ने कहा कि मैंने शब्दों को विलोपित करा दिया है. ये सदस्य का विवेक है कि वह खेद व्यक्त करते हैं या नहीं. संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा- आप क्या उदाहरण देना चाहते हैं. नए सदस्यों को आप क्या उदाहरण देना चाहते हैं. आपको खेद व्यक्त करना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- सदस्य ने केवल कविता के माध्यम से एक उदाहरण दिया. चौबे जी इतना उत्तेजित क्यों हो रहे हैं?