अमृतसर. भगोड़े घोषित और पूरे देश में वॉन्टेड खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को लंदन जाते वक्त अमृतसर एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें ….
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किरणदीप कौर अमृतसर एयरपोर्ट से बर्मिंघम भागने की फिराक में थी, इसी सिलसिले में वह अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची थी लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर एयरपोर्ट पर पहले से ही मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. गौरतलब है कि किरणदीप कौर पर खालिस्तानी समर्थकों को फंडिंग करने का आरोप है.
यूके पुलिस की रडार में कौर
आपको जानकर हैरानी होगी अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर पंजाब पुलिस ही नहीं यूके पुलिस की रडार में भी थी. दरअसल 28 साल की किरणदीप कौर यूके की नागरिक है और वह पहले से ही खालिस्तानी समर्थक है.
वह अमृतपाल से शादी करने से पहले ही अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा के संपर्क में थी और अपने पति अमृतपाल सिंह की अध्यक्षता वाली डबल्यूपीडी के लिए धन का मैनेजमेंट करती थी. इसकी इन हरकतों की वजह से वह 2020 में यूके पुलिस के रडार में आ गई थी.
- IPL 2025: सभी 10 टीमों के कप्तान तय!, सामने आ गई पूरी लिस्ट
- नाबालिग से चोरी करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, बच्चे ने खोला राज, 5 लाख के सोने चांदी के जेवरात जब्त
- IPL 2025: पिछले सीजन मिले थे 20 लाख, इस बार सीधे 11 करोड़ में बिका ये स्टार, 5500% बढ़ी सैलरी
- Delhi Weather :दिल्लीवालों निकाल लो स्वेटर,जैकेट और रजाई, अगले 5-6 दिन में गिरने में वाला है 4°C तक पारा
- ठिठुरने लगा छत्तीसगढ़, कई जिलों में सामान्य से दो डिग्री तक नीचे पहुंचा तापमान…