
रेखराज साहू, महासमुंद. महासमुंद को आज से 3 दिन के लिए पूर्णतः बंद कर दिया गया है. शहर में आज दोपहर 12 बजे से 20 अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक के लिए पूर्णतः लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान लोगों को आवश्यक सेवा के रूप में मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पम्प और डेयरी की दुकानों की सुविधा मिलेगी. शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन करने के लिए नगरपालिका, व्यापारियों और जिला प्रशासन ने मिलकर निर्णय लिया है. इसके लिए प्रशासन ने कोई आदेश जारी नहीं किया है बल्कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की पहल पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स, सब्जी व्यापारी संघ और अन्य व्यापारिक संघ के लोगों ने खुद आगे आकर प्रशासन को इसके लिए अपनी सहमति दी है.
बता दें कि महासमुंद जिला अब तक छत्तीसगढ़ में ग्रीन जोन में है, जिसमें बने रहने के लिए लोगों ने कदम उठाया है. गौरतलब है कि महासमुंद जिले से स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 38 सेम्पल कोरोना से संबंधित चेक करने भेजे थे. जिसमें 38 में से 36 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं जिलेभर में 3360 यात्रियों को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन किया है, जिसमें 72 विदेशी यात्री और 3288 दूसरे राज्यों से आये लोग शामिल है. इनमें से ज्यादातर लोगों ने अपना 28 दिन का होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है.
छत्तीसगढ़ के हॉट-स्पॉट कटघोरा से एक युवती बिना किसी सूचना के पटेवा क्षेत्र में अपने घर आ गई थी, जिसके निगरानी में रखा गया है. अच्छी बात यह है कि युवती का सैंपल भी निगेटिव आई है. अभी तक महासमुंद जिला कोरोना महामारी को लेकर है सेफ जोन में है. आने वाले समय में जिला ग्रीन जोन में बना रहे, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने ये पूरी कवायद की जा रही है. ताकि 21 अप्रैल के बाद कुछ चीजों में छूट मिलने वाले जिले में महासमुंद का नाम शामिल हो सके.