रोहित कश्यप, मुंगेली. कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे प्रत्येक दिन जिले में लाॅकडाउन की स्थिति का परीक्षण कर रहे हैं. बुधवार को कलेक्टर ने एक बार फिर जिले में लाॅकडाउन की परिस्थिति का परीक्षण किया. उन्होंने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण और इसकी आशंकाओं को देखते हुए मुंगेली जिले में 1 मई शाम 4 से 3 मई की मध्य रात्रि 12 बजे तक सम्पूर्ण बाजार एवं दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश दिया है, लेकिन अस्पताल, मेडिकल स्टोर्स एवं पेट्रोल पंप व बैंक प्रभावित नही होंगे. अस्पताल, मेडिकल स्टोर्स एवं पेट्रोल पंप पूर्व के भांति संचालित होंगे

इसी तरह इस अवधि मे मनरेगा एवं धान परिवहन के कार्य, बैंक, निर्माण कार्य और औद्योगिक प्रतिष्ठान संचालित रहेंगे. उन्होने किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से घर से न निकलने के लिए भी निर्देशित किया है.