प्रतीक चौहान. रायपुर. PUNO में यदि आप अपने बच्चों के फन और मस्ती के लिए जाने की सोच रहे है तो जरा सावधान हो जाइये! क्योंकि ऐसा न हो कि यहां जाने के बाद आपके बच्चों के हाथ-पैर टूट जाए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़े.
सोशल मीडिया में इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चा PUNO में जाने के बाद घायल होना बताया गया. वायरल पोस्ट के मुताबिक बच्चा देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती है जहां, उसके पैर का ऑपरेशन किया गया.
वायरल पोस्ट की हकीकत जानने हमने इसकी पड़ताल की. जिसमें पता चला कि ये पोस्ट पूरी तरह सही है और एक बच्चा यहां जाने के बाद घायल हो गया.
पड़ताल में पता चला कि मासूम के जांघ में फ्रैक्चर आया है, यहां डॉ प्रीतम अग्रवाल ने मासूम का ऑपरेशन किया. ऐसा नहीं है कि ये पहला मामला हो जब यहां कोई बच्चा घायल हुआ हो, इसके पहले भी यहां कई बच्चे घायल हो चुके है, लेकिन मामला अब तक सामने नहीं आया था. वहीं इस संबंध में PUNO का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया, लेकिन खबर पोस्ट किए जाने तक उनका कोई भी पक्ष नहीं आया.
कही भारी न पड़ जाए ये चार्जेस
PUNO में इंट्री टिकट के चार्जेस की बात करें तो यहां 90 मिनट के स्लॉट में 1100 रुपए, यही विकएंड पर 1250 रुपए (शुक्रवार, शनिवार, रविवार), इसके अलावा 90 मिनट से अधिक के लिए क्रमशः 1400 और 1550 रुपए टिकट चार्जेस लिए जा रहे है. लेकिन यहां जाने के बाद यदि आपके परिवार का कोई भी सदस्य घायल हो जाता है, तो ये चार्जेस आपके लिए कई गुना भारी पड़ सकते है और बच्चे की जान खतरे में डालने के लिए ये शुल्क काफी है. बता दें कि यहां टिकट शुल्क 1800 रुपए तक के है और बच्चों के लिए 1300 रुपए. वहीं कुछ अन्य चार्जेस यहां अतिरिक्त वसूले जाते है.
पैसे कमाएगा PUNO, सुपरविजन की जिम्मेदारी पैरेंट्स की
PUNO में सेफ्टी का आलम ये है कि यहां डेढ़ घंटे के लिए 1100 से 1250 रुपए टिकट के नाम पर वसूले जा रहे है. लेकिन जहां बच्चों के सुपरविजन की बात आई तो कंपनी ने इसकी जिम्मेदारी पैरेंट्स पर थोप दी है.
प्रशासन ने दी ऐसे एडवेंचर की अनुमति ?
अब सवाल ये है कि क्या जिला प्रशासन से उक्त कंपनी ने ऐसे एंडवेंचर जहां बच्चों के जाने के बाद हाथ-पैर टूट जाए इसकी अनुमति दी है ? या पूरे सेफ्टी को दरकिनार कर कंपनी पैसे कमाने के लिए यहां एंडवेंचर के नाम पर बच्चों के हाथ-पैर फ्रैक्चर करवा रहा है! चूंकि कंपनी के अधिकृत व्यक्ति से इस संबंध में बात नहीं हो पाई है, इसलिए प्रशासन से इसकी अनुमति मिली है या नहीं, ये स्पष्ट नहीं है. आपके बच्चे के साथ भी यहां कोई हादसा हुआ हो तो आप लल्लूराम डॉट कॉम के 9329111133 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते है.