नई दिल्ली . पैसे की कमी से जूझ रही दिल्ली जल बोर्ड की परियोजनाओं को फिर रफ्तार मिलेगी. वित्त विभाग ने जल बोर्ड को बजट की दूसरी किस्त से 535 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है.

जल बोर्ड की ओर से परियोजनाओं की जियो टैगिंग रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग ने पैसा जारी किया है. सूत्रों की माने तो जल बोर्ड ने अभी 250 परियोजनाओं की जियोटैगिंग रिपोर्ट वित्त विभाग को दी है. फंड मिलने से जल बोर्ड की लंबित परियोजनाओं में तेजी आएगी. दिल्ली जल बोर्ड और वित्त विभाग में बीते कुछ महीनों से झगड़ा चल रहा था. जल बोर्ड पैसे की कमी बताकर पैसा मांग रहा था, लेकिन वित्त विभाग वित्तीय अनियमितता का हवाला देकर, पहले से चल रही परियोजनाओं की जियोटैगिंग रिपोर्ट मांग रही थी. जल बोर्ड ने आखिरकार कई महीनों के बाद परियोजनाओं की जियो टैगिंग रिपोर्ट सौंपी तो उन्हें पैसा जारी कर दिया गया है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि जल बोर्ड की छोटी-बड़ी मिलाकर 6 हजार से अधिक परियोजना चल रही हैं. इसमें पाइप लाइन की मरम्मत से लेकर बड़ी परियोजनाओं शामिल हैं.

250 बड़ी परियोजनाओं की जियो टैगिंग रिपोर्ट सौंपी

अधिकारियों ने बताया कि जल बोर्ड ने अभी तक 250 बड़ी परियोजनाओं की रिपोर्ट दी है, जिनका बजट 5 करोड़ रुपये से अधिक है. बोर्ड ने बताया कि 100 अन्य परियोजनाओं की रिपोर्ट तैयार की रही है. जल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई परियोजनाएं 10 लाख रुपये के बजट से भी कम है. छोटी परियोजनाओं को जियो टैगिंग करने में समय लग रहा है.