दिल्ली। सांसदों और विधायकों को अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए हर साल भारी भरकम बजट मिलता है। अब सांसदों को मिलने वाले बजट में तीन गुना की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया गया है।
सांसदों को अपनी संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली सालाना सांसद निधि में तीन गुना की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके लिए एक संसदीय समिति ने सरकार से महंगाई और साांसदोंं के लिए किए जा रहे रााशि आवंटन को ध्यान में रखते हुए सांसद निधि को पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 या 15 करोड़ रुपये किए जाने की सिफारिश की गई है।
अगर सरकार ने कमेटी की सिफारिश मान ली तो सांसदों को हर साल पंद्रह करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि मिलेगी। वैसे इस राशि से कितना विकास कार्य होगा ये तो नेता जी ही जानें लेकिन इस प्रस्ताव से सांसदों के चेहरे पर खुशी की लहर जरूर दौड़ गई है।