रवि साहू, नारायणपुर। पार्टी प्रचार के दौरान नक्सलियों के हाथों मारे गए भाजपा नेता रतन दुबे का आज सुबह अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के अलावा बड़ी संख्या में राजनीतिक दल के नेता, व्यापारी और आमजन मौजूद रहे.

भाजपा नेता रतन दुबे का पार्थिव शरीर सुबह पोस्ट मार्टम के बाद भाजपा कार्यालय लाया गया, जहां श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके निवास ले जाया गया. इसके बाद बखरूपारा मुक्तिधाम के लिए अंतिम यात्रा निकली. भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप और कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे.

रतन दुबे लोकप्रिय नेता होने के साथी परिवहन संघ के अध्यक्ष भी थे. उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में राजनीतिक दल के नेताओं के साथ व्यापारी भी पहुंचे. इस दौरान नगर की व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रही.

बता दें कि नक्सलियों ने शनिवार को भाजपा नेता रतन दुबे की ग्राम कौशलनार में पार्टी के लिए प्रचार के दौरान नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. रतन दुबे कौशलनार इलाके से जनपद सदस्य भी थे.

भाजपा ने की न्यायिक जांच की मांग

भाजपा नेता रतन दुबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए भाजपा नेता केदार कश्यप ने पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच की मांग की. मीडिया से चर्चा में उन्होंने रतन दुबे को सुनियोजित हत्या करार देते हुए कहा कि यह टार्गेट किलिंग है. रतन दुबे जिला पंचायत सदस्य होने के नाते क्षेत्र में बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. बहुत कम समय में उन्होंने ऊंचाई प्राप्त की थी. उन्होंने घटना के मद्देनजर डर का माहौल होने की बात कही.