मुंबई. कई दशकों तक अपने अभिनय के बूते करोड़ों दिलों पर राज करने वाली चांदनी उर्फ रुप की रानी उर्फ मिस हवा हवाई यानि हम सबकी प्यारी और दुलारी अभिनेत्री श्रीदेवी अनंत यात्रा के लिए निकल चुकी हैं.

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई लाते ही उनके अंतिम दर्शनों के लिए पूरा बालीवुड उमड़ पड़ा. सलमान खान जैसे सुपर स्टार से लेकर श्रीदेवी की कभी कट्टर प्रतिद्वंदी रही जया प्रदा तक उनके घर पहुंचे. काजोल, अजय देवगन, विवेक ओबेराय, दीपिका पादुकोण समेत सभी नए-पुराने दौर के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का तांता लगा रहा. देश-विदेश से श्रीदेवी के हजारों फैन उनके घर से लेकर क्रिमेशन ग्राउंड तक इकट्ठे हो गए.

श्रीदेवी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनके शव को तिरंगे में लपेटा गया था. जिसके बाद सफेद फूलों से भरे ट्रक में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया. उनके फैंस की भारी भीड़ के चलते उनके पार्थिव शरीर को ले जा रहा ट्रक बमुश्किल आगे बढ़ पा रहा है.

श्रीदेवी को अंतिम सफर से पहले लाल जोड़ा पहनाया गया और उनका श्रंगार करके अंनंत यात्रा के लिए रवाना किया गया.