योगेश यादव, बगीचा। पीडीएस के जरिए खराब चावल की सप्लाई का मामला बढ़ता जा रहा है. वाड्रफनगर के बाद अब जशपुर जिले के दुलदुला ब्लॉक में पीडीएस में खराब चावल की सप्लाई का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद खाद्य निरीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं.

दुलदुला के झरगांव सरपंच बालमती बाई ने बताया कि पीडीएस के तहत जशपुर वेयरहाउस से पंचायत में चावल आया है, चावल में कीड़ा लगा हुआ है, पिछले दो माह से ऐसा ही चावल ग्राम पंचायतों में आ रहा है.

ग्राम सचिव प्रेम प्रकाश टोप्पो ने सरपंच की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पंचायत में जो चावल आया है उसमे फफूंद लगा हुआ है, लेकिन साफ कर के उपयोग कर सकते है. चावल को ग्रामीणों को वितरण कर दिया गया है.

जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि केवल दुलदुला ही नहीं पूरे जशपुर का यही हाल है. हाल ही में मेरे ग्राम पंचायत कालीबा में एक ट्रक घटिया चावल को वापस किया गया है, अधिकारी और चावल सप्लायर की मिलीभगत से ख़राब चावल पंचायतों में सप्लाई की जा रही है.

कुनकुरी एसडीएम रवि राही ने बताया कि दुलदुला क्षेत्र में खराब चावल का वितरण की शिकायत मुझे मिली थी, जिसकी खाद्य निरीक्षक द्वारा की  जा रही है. कलेक्टर को जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.