भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस धुआंधार चुनाव प्रचार कर रही है। दिग्विजय सिंह और सचिन पायलट मध्यप्रदेश के सुसनेर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे। लेकिन इस बीच उनका हेलिकॉप्टर भटका गया। दिग्विजय सिंह और सचिन पायलट का हेलिकॉप्टर राजस्थान पहुंच गया।
दिलचस्प बात यह रही कि मध्यप्रदेश की सीमा पार कर जब हेलिकॉप्टर राजस्थान पहुंच गया तो वहां लोगों की भीड़ देखकर पायलट ने उसे वहीं उतार दिया। यही नहीं दिग्विजय सिंह और सचिन पायलट ने वहां मौजूद लोगों के बीच चुनावी भाषण दे दिया और कांग्रेस को वोट करने की अपील कर दी।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होने हैं जबकि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।