दिल्ली। ऐसा लगता है मोदी सरकार में भाजपा नेताओं और मंत्रियों ने सरकार की छीछालेदर कराने का ठेका अपने सिर ले लिया है। अब मोदी सरकार के मंत्री जी पापड़ खिलाकर कोरोना भगा रहे हैं।
भारत में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं। देश में ही कोरोना संक्रमण के मामले 12 लाख 80 हजार के पार हो गए हैं। एक तरफ जहां सरकार कोरोना की दवा को लेकर अफ़वाहों से लोगों को बचने की सलाह दे रही है वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने “भाभी जी पापड़” को लॉन्च किया है। इतना ही नहीं मंत्री जी ने ये दावा किया है कि भाभी जी पापड़ कोरोना वायरस से लड़ने में मददगार साबित होगा।
मेघवाल का भाभीजी पापड़ के प्रति इस कदर प्रेम है कि उन्होंने बकायदा ट्वीट करते हुए कहा “बीकानेर के पापड़ ,भुजीया और रसगुल्ले सुप्रसिद्ध हैं। मैं VocalForLocal मुहिम का समर्थन करते हुए आप सभी को अपने क्षेत्र के स्थानीय उत्पादों के बारे में Vocal बनने की श्रृंखलाबद्ध रूप से अपील करता हूं। पापड़ को प्रमोट करते हुए मंत्री जी ने अपने वीडियो में कहा, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत “भाभी जी पापड़” नाम से एक पापड़ निर्माता ने एक ऐसा ब्रान्ड निकाला है जिससे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी डेवलेप होने के जो साधन हैं खाने के माध्यम से बॉडी में जाएंगे और कोरोना वायरस की लड़ाई में यह पापड़ मददगार साबित होगा। अब पता नहीं मोदी जी को पापड़ खिलाकर कोरोना भगाने का मंत्र माननीय मंत्री जी ने दिया है या नहीं।