लखनऊ. इन दिनों दुनिया के सबसे बड़े बोर्ड एग्जाम उत्तर प्रदेश बोर्ड यानि की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट परीक्षा की कापियां जांची जा रही हैं. प्रदेश के लाखों छात्रों की कापियां जांचने के लिए प्रदेश के काबिल शिक्षकों को लगाया गया है. लेकिन शिक्षक इन दिनों बेहद पशोपेश में हैं. वजह है, छात्रों की कापियां, जो उनके लिए किसी मुसीबत से कम नहीं हैं.
दरअसल, यूपी बोर्ड एग्जाम जांचने वाले टीचर अजीबो-गरीब हालात का सामना कर रहे हैं. उन्हें एग्जाम के सवालों के जवाब में कहीं कोई छात्र-छात्रा अपने घर की दिक्कत का रोना रोता है या फिर अपनी मुसीबतों के बोझ को टीचर को गिनाता है.
कहीं-कहीं तो छात्र टीचर को कापियों के भीतर 100 से लेकर 2000 तक के नोट रखकर एग्जामिनर से पास कर देने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं.