दिल्ली। इन दिनों नेताओं के बीच मजेदार जुबानी जंग छिड़ी है। यूपी में लोग छुट्टा जानवरों से बहुत परेशान हैं। उसी पर सपा नेता अखिलेश यादव ने सूबे की सरकार पर बड़ा हमला किया है।
अखिलेश ने यूपी के कन्नौज में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनपीआर व एनआरसी लाकर भाजपा समाज को बांटने की एक सजिश रच रही है। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होने कहा कि इस सरकार ने देश में जो खाई पैदा की है उसे भरने में कई साल लगेंगे। अखिलेश ने कहा इनसे सावधान रहने की जरूरत है। महात्मा गांधी ने गुजरात से निकलकर पूरे देश को सत्य व अहिंसा का पाठ पढ़ाया लेकिन मोदी और शाह जैसे लोग गुजरात से निकलकर सत्य और अहिंसा को मार रहे हैं।
अखिलेश ने यूपी की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमने एक्सप्रेस वे बनवाकर उस पर विमान उतरवा दिया लेकिन भाजपा सरकार में सड़क पर सांड़ उतारे जा रहे हैं। अब सड़क पर प्लेन के बजाय सांड़ दौड़ रहे हैं। यही सरकार की उपलब्धि है।