Funny Railway Station Name: देश में कुछ ऐसे अनोखे नाम के रेलवे स्टेशन हैं जिनका नाम सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. इसमें से कुछ स्टेशन के नाम इतने अजीबो-गरीब हैं, जिसे जो भी पढता है उसकी हंसी छूट जाती है.

  1. नाना रेलवे स्टेशन

नाना रेलवे स्टेशन पर आपको नाना की याद जरूर आएगी. इस स्टेशन का नाम राजस्थान के सिरोही में बताया गया है. इस रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकती हैं. यह रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन का सबसे करीबी माना जाता है.

  1. काला बकरा स्टेशन

यह स्टेशन जालंधर के गांव में है और इसका नाम काफी चर्चा में रहता है. इतना ही नहीं बल्कि इस गांव के भारतीय सैनिक गुरुबचन सिंह भी काफी मशहूर हैं. उन्हें ब्रिटिश द्वारा सम्मानित किया गया था.

  1. साली रेलवे स्टेशन

अब बीवी के बाद साली का नाम तो आना बनता ही है. भरतपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर डिविजन के अंतर्गत एक ऐसा भी स्टेशन आता है जिसका नाम साली रेलवे स्टेशन है. आपके नाम की वजह से यह रेलवे स्टेशन काफी प्रसिद्ध है.

  1. सहेली रेलवे स्टेशन

बीवी, साली के बाद अब सहेली रेलवे स्टेशन भी काफी मशहूर है. मध्य प्रदेश में किशनगाबाद जिले के अंतर्गत नागपुर रेल डिवीजन में मित्र रेलवे स्टेशन आता है.

  1. बाप रेलवे स्टेशन

राजस्थान के जोधपुर के पास बाप रेलवे स्टेशन है. यह रेलवे स्टेशन भारतीय रेल के उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन के अंतर्गत आता है जो अपने नाम के लिए काफी चर्चा में है.

  1. सुअर रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक गांव है जिसका नाम सुअर है और इसके रेलवे स्टेशन का नाम भी सुअर रेलवे स्टेशन है. इसके नजदीक, मोरादाबाद, रामपुर, और अमरोह जैसे जिले हैं.

  1. बिल्ली रेलवे स्टेशन

कैट स्टेशन. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में डीएमके डिवीजन के अंतर्गत बिल्ली स्टेशन मौजूद है.

  1. भैंसा रेलवे स्टेशन

सूअर, बिल्ली के बाद अब है भैंसा (बफ़ेलो) रेलवे स्टेशन. बता दें, बफ़ेलो स्टेशन तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित है.

  1. दारू स्टेशन

इस स्टेशन का दारू या शराब से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन झारखंड के विभिन्न जिलों में इस दारू नाम का स्टेशन काफी लोकप्रिय है.

  1. काला बकरा रेलवे स्टेशन

यह स्टेशन जालंधर के गांव में है और इसका नाम काफी चर्चा में रहता है. इतना ही नहीं बल्कि इस गांव के भारतीय सैनिक गुरुबचन सिंह भी काफी मशहूर हैं. उन्हें ब्रिटिश द्वारा सम्मानित किया गया था.

  1. दीवाना जंक्शन

दीवाना रेलवे स्टेशन हरियाणा के रेलवे स्टेशन पर स्थित है. वैसे तो यह बहुत छोटा सा स्टेशन है लेकिन इसके नाम के कारण इसे चारो और शौकीनों ने काफी पसंद किया है और यह काफी चर्चा में रहता है.

  1. पथरी रेलवे स्टेशन

महाराष्ट्र के प्रभातणी जिले का एक छोटा सा शहर है जहां पथरी स्टेशन स्थित है. बता दें, अमृतसर से मॉस्को के लिए चलती ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेन इस स्टेशन पर रुकती है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें