दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना के कहर से लोग परेशान हैं। अब बड़ी मुश्किल से इसकी वैक्सीन खोजी जा सकी है लेकिन धर्म गुरुओं के उल्टे सीधे बयान वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में खूब भ्रम फैला रहे हैं।
दरअसल, कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह की अफवाहें और झूठे दावे किए जा रहे हैं लेकिन डाक्टरों ने इनकी परवाह ना करते हुए हर जगह टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। इसके बावजूद अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो वैक्सीन ना लगवाने की सलाह दे रहे हैं और टीके को लेकर अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं। हाल ही में ईरान के एक मुस्लिम धर्मगुरु ने दावा किया है कोरोना वैक्सीन से लोग समलैंगिक बन जाते हैं।
ईरान के मुस्लिम धर्मगुरु आयतुल्लाह अब्बास तबरीजियन ने सोशल मीडिया एप टेलीग्राम पर ये अजीबोगरीब दावा किया। इस एप पर उनके दो लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। तबरीजियन ने संदेश लिखा कि उन लोगों के पास मत जाइए, जिन्होंने कोरोना का टीका लगवा लिया है, ऐसे लोग समलैंगिक बन गए हैं। गौरतलब है कि इस विवादित मौलवी ने पहले भी दवाइयों को लेकर कई तरह के दावे किए हुए हैं।