दिल्ली। पाकिस्तान में कैसे कैसे नमूने देश चला रहे हैं। इसकी झलक अक्सर लोगों को देखने को मिल जाती है। पड़ोसी मुल्क में मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक सब अनूठे नमूने हैं। यकीन न हो पाक पीएम का ताजा बयान सुन लीजिए।
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ऐसी बात कही है जिसको लेकर वो हंसी का पात्र बन गए हैं। पीएम साहब ने बयान दिया है कि एक बार अस्पताल की नर्सें उनको हूर लगने लगी थीं। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ‘रहस्योद्घाटन’ करते हुए बताया कि एक बार अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें ऐसा इंजेक्शन लगाया था कि अस्पताल की नर्सें उन्हें हूर लगने लगी थी।
कराची में एक आयोजित एक समारोह में पीएम इमरान ने कहा कि साल 2013 मेंं मैं सीढ़ी से गिरकर जख्मी हुआ तो मुझे लाहौर के शौकत खानम अस्पताल के डॉक्टर ने ऐसा इंजेक्शन लगाया था कि दर्द गायब हो गया। उन्होंने कहा कि इंजेक्शन लगने के बाद उन्हें अस्पताल की नर्सें हूर लगने लगी थीं। इमरान के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर उनके खूब मजे ले रहे हैं।