रायपुर. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दिवाज और रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल 9 फरवरी को फन रन (FunRun) प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहे हैं. यह आयोजन राजधानी के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा. जिसमें 4 साल के बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी भाग लेकर आकर्षक ईनाम जीत सकते हैं. इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेताओं को असली सोने के और दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को असली चांदी के मेडल से नवाजा जाएगा. इसके अलावा ही फनरन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट्स हैंपर्स भी दिए जाएंगे.
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दिवाज के चेयर पर्सन शुभम बरड़िया ने बताया कि-फनरन में भाग लेने के लिए सभी कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वहीं आज अर्ली बर्ड ऑफर भी चलाया जा रहा है. आज ही (5 फरवरी) रजिस्ट्रेशन कराने पर बच्चों के लिए 800 रुपए (1 बच्चे के लिए) और 14 साल से बड़े उम्र के लोगों के लिए 1100 रुपए (कपल) फीस निर्धारित की गई है. यह ऑफर केवल 5 फरवरी तक ही है. इसके अलावा पहले 100 रजिस्ट्रेशन के कैंडिडेट्स को लब-डब, होली हार्ट्स और न्यू जनरेशन के आकर्षक गिफ्ट वाउचर्स भी दिए जाएंगे. वहीं 6 फरवरी से रजिस्ट्रेशन कराने पर बच्चों की फीस 1हजार और कपल फीस 1400 रुपए हो जाएंगे.
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दिवाज की प्रेसिडेंट वनिता सिंघल ने बताया कि अगर आप अपनी फैमिली (एक कपल और दो बच्चे) के साथ इस फनरन में भाग लेना चाहते हैं तो आपके लिए भी स्पेशल ऑफर रखा गया है. फैमिली रजिस्ट्रेशन एक साथ कराने पर आपके दूसरे बच्चे की रजिस्ट्रेशन फीस में 75 प्रतीशत की छूट मिलेगी.
चेयर पर्सन शिल्पा चोपड़ा ने बताया कि फनरन कॉम्पिटिशन से पहले वार्मअप के लिए जुम्बा डांस भी किया जाएगा. साथ ही इंटरनेशनल लेवल के रनिंग ट्रैक्स होंगे और एडवांस्ड टाइम चिप्स का इस्तेमाल कर विजेता घोषित किए जाएंगे. वहीं आयोजन में फूड और अन्य एक्टिविटीज के लिए भी स्टॉल्स लगाए जाएंगे.
चेयर पर्सन प्रियंका मालू ने बताया कि 4 साल से 13 साल के बच्चों को आयु के अनुसार चार अलग-अलग कैटेगरी में रखा जाएगा. प्रत्येक कैटेगरी (Age Category) से 3 बालकों और 3 बालिकाओं 1st, 2nd और 3rd प्राइज दिया जाएगा. यानी एक कैटेगरी से 6 बच्चे विनर घोषित किए जाएंगे.
वहीं बड़ों के कपल कैटेगरी में में तीन विनर्स घोषित किए जाएंगे. सभी कैटेगरी में 1st विनर्स को सोने के सिक्के, 2nd विनर्स को 10 ग्राम चांदी के सिक्के और 3rd विनर को 5 ग्राम चांदी के सिक्के विनर प्राइज दिए जाएंगे.
इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दिवाज और रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल हैं. जिनके अध्यक्ष-शुभम बरड़िया, शिल्पा चोपड़ा, प्रियंका मालू, श्वेता बेगानी, सेक्रेटरी कोपल सरावगी और कोषाध्यक्ष स्वाति मालू हैं. फन रन को स्पांसर आमंत्रण ज्वेलर्स ने किया है. वहीं क्रिएटिव पार्टनर ड्रीम कैचर्स हैं.
रजिस्ट्रेशन या अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें