नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए मेयर डॉ.शैली ओबेरॉय लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहीं हैं. मेयर ने आज गिरधरलाल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इसमें सामने आया कि गिरधरलाल अस्पताल के पास सालों से एंबुलेंस और ड्राइवर नहीं हैं. इसके अलावा अस्पताल सालों से 50 फीसदी डॉक्टर-स्टाफ की कमी के साथ चल रहा है.
गिरधारी लाल मैटरनिटी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अनेक कमियों को देखकर एमसीडी मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय हैरान दिखीं. इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मरीजों के उपचार से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए.
शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रेडियोलॉजिस्ट और एनेस्थीसिया के डॉक्टर की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाए, जिससे मरीजों को बाधा रहित चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवायी जा सकें. अस्पताल में सालों से एंबुलेंस का न होना काफी हैरान करने वाला है. अस्पताल में तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस और ड्राइवर की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों के बैठने के लिए जल्द ही व्यवस्था की जाए.
डॉ शैली ओबेराय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के अस्पताल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वर्ग को मुख्य रूप से चिकित्सा सेवाएं देता है. दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है.
शहर के साथ-साथ राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्राथमिक सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है. बीते दिनों विकास मंत्री गोपाल राय ने राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं को और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. गोपाल राय ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि 3 माह के अंदर दिल्ली को 200 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक मिलने वाले हैं. लोगों को अपने क्षेत्र में ही बेहतर और मुफ्त इलाज मिल सकेगा. 200 मोहल्ला क्लीनिक मिलने के बाद दिल्ली में कुल मोहल्ला क्लीनिक की संख्या 720 से अधिक हो जाएगी.