रायपुर. कांग्रेस ने एक फिर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, इस बार कांग्रेस ने तेंदू पत्ता घोटाले को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. कांग्रेस का कहना है कि यदि सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा पत्रकारवार्ताओं से करना राजनीति है तो कांग्रेस यह राजनीति आगे भी करती रहेगी.

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पत्रकारवार्ताओं में किये जा रहे भ्रष्टाचार और घोटालों के खुलासे भाजपा को नागवार गुजर रहे हैं. अगर विपक्षी दल कांग्रेस ने तेंदूपत्ता की नीलामी में हो रही बड़ी गड़बड़ियों को उजागर किया है, तो इसमें मुख्यमंत्री को क्यों दिक्कत हो रही है? यह बातें शैलेष ने मुख्यमंत्री के द्वारा कांग्रेस के ऊपर लगाये गये उन आरोपों पर कही थी जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस पत्रकारवार्ताओं की राजनीति कर रही है.

शैले​ष ने आगे कहा कि कांग्रेस की पत्रकारवार्ताओं पर यह टिप्पणी लोकतंत्र पर और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात है. यदि मुख्यमंत्री व सरकार की कलई खोलना और भ्रष्टाचार को बेनकाब करना पत्रकारवार्ताओं की राजनीति करना है तो कांग्रेस ऐसी राजनीति हमेशा करेगी.

शैलेष ने यह भी कहा कि अंतागढ़ मामला, नान घोटाला, इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला, हेलीकाप्टर घोटाला, विदेशी कंपनियों में बेनामी निवेश घोटाला के मामले कांग्रेस ने पत्रकारवार्ताओं के माध्यम से ही उठाये हैं.

कांग्रेस ने पत्रकारवार्ताओं के द्वारा सरकार के भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को उजागर किया है, तो सदन से सड़क तक भाजपा सरकार की विफलताओं और वादाखिलाफी के खिलाफ लड़ाई भी लड़ी है. कांग्रेस पदयात्रा करे तो उनको तकलीफ होती है, कांग्रेस धरना प्रदर्शन करे तो उनको तकलीफ होती है और कांग्रेस मीडिया के जरिए उनकी कलई खोले तो उनको तकलीफ होती है.