रोहित कश्यप, मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव ने जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सैन्य बल भर्ती के प्रशिक्षण अभ्यास के दौड़ में प्रथम आने वाले युवक सुखदेव यादव और युवती अम्बिका मरावी के साथ आज कलेक्टर निवास में नाश्ता किया.

इस दौरान उन्होंने युवाओं से चर्चा कर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी और मेहनत व लगन से तैयारी कर सफल होने प्रेरित किया. प्रशिक्षण प्राप्त कर रही पथरिया विकासखंड के ग्राम खैरी की अम्बिका मरावी ने बताया कि उनके घर की आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनके लिए जिले से बाहर जाकर तैयारी करना संभव नहीं था, लेकिन जिला प्रशासन की पहल से अब वे जिला मुख्यालय में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं.

ग्राम रांपाझोरी के सुखदेव यादव ने बताया कि यहां सैन्य बल के लिए बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. व्यवस्था भी बहुत अच्छी है. उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए जिला प्रशासन की पहल से सैन्य एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु 10 पुलिसकर्मी, 04 सेवानिवृत्त सैनिक और 01 व्यायाम शिक्षक द्वारा युवाओं को विगत 01 माह से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

वहीं युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा टी-शर्ट, नेकर, जूता, मोजा और पाठ्य सामगी का भी निःशुल्क वितरण किया गया है. प्रशिक्षण में अन्य जिले कबीरधाम, बेमेतरा, बिलासपुर के युवाएं भी शामिल हैं। युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ 03 विषय शिक्षकों के द्वारा गणित, अंग्रेजी और संविधान जैसे विषयों का अध्यापन भी कराया जा रहा है.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रशासन के साथ पुलिस, स्वास्थ्य व नगर पालिका और जिले के पदेन अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत और प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रामभजन देवांगन उपस्थित थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus