राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ पन्ना। मध्य प्रदेश के ‘हीरों की नगरी पन्ना’ जिले के लिए आज का दिन किसी ऐतिहासिक पल से काम नहीं रहा। पन्ना नगर के स्थानिय टॉउन हाल में न्यूज़-24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ एवं लल्लूराम डॉट कॉम के ऐतिहासिक कार्यक्रम ‘मध्यप्रदेश का भविष्य’ का सफल आयोजन किया गया। झीलों और मंदिरों की पवित्र नगरी में विकास और योजनाओं को धरातल में उतारने को लेकर किए जा रहे कार्यों समेत कई विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान कई शख्सियत को सम्मानित किया गया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय और जिला पंचायत अध्यक्ष शमीना पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद एडीएस डांस स्टूडियो के कलाकारों ने बधाई नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने जिले में हुए विकास कार्यो पर विस्तार से चर्चा की। अगली कड़ी में विधायक प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर पालिका पन्ना अध्यक्ष पति से नगर पालिका के विकास कार्यों पर चर्चा की गई। 

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, जिला चिकित्सालय पन्ना में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीना नामदेव से स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की गई। साथ ही युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी से जिले के ज्वलंत मुद्दों व मनोज केशरवानी से व्यापार, टूरिज्म एवं खेल के क्षेत्र में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इसके बाद वैभव थापक, पवई जनपद अध्यक्ष पवई मोहनी मिश्रा, दक्षिण वन मंडल की ओर से आए रेंज ऑफिसर रंजन नागर, आशीष पाण्डेय व वनकर्मी जगदीश अहिरवार से वन संपदा, चुनौतियों के बारे में चर्चा की गई। 

कार्यक्रम में अमानगंज नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक व उत्तर वन मंडल से वैभव सिंह चंदेल व नितिन राजोरिया से तेंदूपत्ता व वन भूमि पर अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्ष्यकार को रेत मंडी को नगर से बाहर शिफ्ट करवाने और लोगो को यातायात नियमो का पालन कराने में अहम भूमिका निभाने वाले आबकारी अधिकारी मुकेश मौर्य और आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय को अवैध शराब पर सबसे बड़ी कार्यवाही करने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान पन्ना के न्यूज़-24-लल्लूराम डॉट कॉम संवाददाता इदरीश मोहम्मद को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सम्मानित किया गया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H