संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी. एससीआरटी के निर्देशानुसार राज्य स्तर का एसएलए वार्षिक परीक्षा 4 अप्रेल ले शुरू होनी है. जिसके लिए आज केवल दो दिन ही शेष बचे हैं. विभाग द्वारा अभी कुछ भी तैयारी नहीं की गई है.

बता दें कि शिक्षा विभाग की लापरवाही से उच्चाधिकारीयों ने किसी तरह एक भी केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति अभी तक नहीं की गई.

 

 

 

 

गौरतलब हो कि 4 अप्रैल से परीक्षा शुरु होने की घोषणा के बाद भी अब तक सभी स्कूल के केन्द्राध्यक्षों की सूची जारी नहीं की गई है.  पांचवी और आठवीं का पेपर भी परीक्षा केंद्रो मे नहीं पहुंचाया गया है. ऐसे में हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खुद शिक्षा विभाग के जवाबदार अधिकारी खुलेआम खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं.

लोरमी विकासखंड के सभी निजी स्कूलों में कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा शासकीय प्रश्न पत्रों के आधार पर लिया जाना है. जबकि निजी स्कूलों तक यह निर्देश अभी तक अप्राप्त है. अब यह जानकारी मिली है कि निजी स्कूलो में कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा स्वयं संपन्न कराएंगे.

 

 

लोरमी ब्लाक के ही लगभग 50 से 60 स्कूल दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में हैं इन स्कूलों तक प्रश्न पत्र कैसे पहुंचाया जाएगा. लोरमी विकासखंड के सभी निजी स्कूलों में कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा शासकीय प्रश्न पत्रों के आधार पर लिया जाना है. जबकि निजी स्कूलों तक यह निर्देश अभी तक अप्राप्त है. जानकारी मिली है कि निजी स्कूलो में कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा स्वयं संपन्न कराएंगे. ऐसे में सवाल यह उठता है कि निजी स्कूल मात्र एक दिन में प्रश्न पत्र कैसे छपवा पाएंगे.

वहीं परीक्षा की तैयारी को लेकर मुंगेली जिले के शिक्षा अधिकारी जीबी भरद्वाज से बात की गई तो उन्होने 4 अप्रैल से होने वाली परीक्षा तैयारी को समय रहते पूरा करने का दावा किया है.वहीं इस पूरे मामले को लेकर मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे से बात की गई तो उन्होने जांच करवाने की बात कही है.