G20 Summit 2023. देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों की मेजबानी की जिम्मेदारी जिसे भी मिली है, वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. इनमें से एक राजस्थान की कंपनी है, जिसने इन खास मेहमानों के लिए सोने-चांदी के 15 हजार से ज्यादा खास बर्तन तैयार किए हैं. खास बात ये है कि यह कंपनी पहले भी कई खास ग्राहकों के लिए काम कर चुकी है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी भी शामिल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आइरिस जयपुर नाम की यह कंपनी, जो 1960 से लक्जरी और भव्य मेटलवेयर का निर्माण कर रही है, दुनिया भर में पांच सितारा होटल, रिसॉर्ट और अन्य प्रतिष्ठान इसके ग्राहक हैं. सोने-चांदी के डिनर सेट, कटलरी, ट्रे, केक स्टैंड आदि के साथ-साथ शॉवर फिटिंग, टेबल लैंप, बार काउंटर और गिफ्टिंग आइटम बनाने वाली इस कंपनी के पास जय महल पैलेस, सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस, लीला पैलेस जैसे शाही घराने हैं. भारत में आदि.

आइरिस जयपुर के मालिक राजीव पाबूवाल और उनके बेटे लक्ष्य पाबूवाल ने कहा कि उनकी कंपनी के हस्तनिर्मित मेटलवेयर के दुनिया भर में वीवीआईपी ग्राहक हैं. अब करीब 50 हजार घंटों की मेहनत से जी-20 के लिए 15 हजार से ज्यादा चांदी के बर्तन तैयार किए जा चुके हैं. इनमें से अधिकांश का आधार स्टील और पीतल का है, जबकि शीर्ष चांदी से लेपित है. गिलास, चम्मच और कटलरी आदि को सोने की परत से बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि जयपुर के स्थानीय कारीगरों के अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के कारीगरों ने भी इन बर्तनों पर हाथ आजमाया है. इन पर भारत की समृद्ध विरासत की नक्काशी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फूल, पशु और पक्षी उकेरे गए हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें