जकार्ता। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G-20 की अध्यक्षता सौंपेंगे. भारत आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर 2022 से G-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. इसके बाद भारत 2023 में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

इंडोनेशिया के बाली में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इंडोनेशिया के अलावा स्पेन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के नेताओं के साथ होने वाली द्विपक्षीय बैठक के बाद द्विपक्षीय समझौते पर सहमति की संभावना है.

तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे से G20 शिखर बैठक का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सत्र आयोजित में शरीक होंगे. दोपहर 12.30 बजे इंडोनेशिया भारत को G20 की अध्यक्षता सौंपेगा. इसके बाद पीएम मोदी द्विपक्षीय तमाम नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकातें करेंगे. शाम 4 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी बाली से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई मुलाकात

चीन से साथ चल रहे सीमा पर बने तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान डिनर पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की, और बात भी की. सूत्रों के मुताबिक, यह केवल एक सामान्य शिष्टाचार मुलाकात थी. दोनों नेताओं के बीच 24 महीने के बाद ये आमने-सामने की पहली मुलाकात थी.

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से मिले मोदी

G-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को देखकर खुशी हुई. आने वाले समय में साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.