नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को जी20 वर्चुअल शिखर वार्ता आयोजित की जाएगी. इस संबंध में एक दिन पूर्व आज जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताया कि वार्ता में दिल्ली घोषणा पत्र, चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग और विश्व व्यवस्था की खामियों पर चर्चा होगी.

यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने मंगलवार को बताया कि सम्मेलन बुधवार को भारतीय समय अनुसार शाम 5.30 बजे आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि जी20 की अध्यक्षता के दौरान भारत का काम यह सुनिश्चित करना था कि वैश्विक दक्षिण की चिंताओं को उचित संज्ञान मिले. हमने अफ्रीकी संघ को जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल होते भी देखा है. उन्होंने बताया कि सितंबर में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने जी 20 नेताओं को सुझाव दिया था कि नेता वर्चुअल तरीके से फिर से मिलें और इसके नतीजों की समीक्षा करते हुए आगे मार्गदर्शन दिया जा सके.

पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि आभासी शिखर सम्मेलन न केवल नेताओं की घोषणा के कार्यान्वयन पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा बल्कि नेताओं को हमारे सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों पर विचार साझा करने और सहयोग बढ़ाने तथा वैश्विक व्यवस्था की कमियों को पहचानने, सतत विकास लक्ष्यों के प्रति मौजूदा प्रतिबद्धता की पुष्टि करने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा.