जेलर में काम कर रहे दिग्गज कलाकार G Marimuthu का आज निधन हो गया है. वह अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते थे, जो अक्सर सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन जाती थी. G Marimuthu ने साउथ के लिए ऐसी कई फिल्मे बनाई हैं जो लोगों में बेहद पसंद की गई हैं. हाल ही में उन्होंने ‘जेलर’ में खलनायक के साइडकिक्स का किरदार निभाया था.
सोशल मीडिया में G Marimuthu की मौत की खबर से लोगों के सनसनी फैला गई है. फेमस तमिल एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु का आज 58 साल की उम्र में निधन हो गया. सुबह लगभग 8.30 बजे वो टेलीविजन शो ‘एथिर नीचल’ के लिए डबिंग करते समय स्टूडियो में गिर गए, अचानक उनकी बिगड़ती तबियत ने लोगों को शॉक्ड कर दिया था. हालत को देखते हुए उन्हें पास के एक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. Read More – Desi Vibes With Shehnaaz Gill में पहुंची शिल्पा शेट्टी, नजर आया देसी ग्लैमर …
G Marimuthu के अचानक जाने से फिल्म जगत में दुख की लहरें वही उनके परिवार वाले भी टूट गए हैं. अचानक मौत से सभी को बड़ा झटका लगा. उनके परिवार में उनकी पत्नी बैकियालक्ष्मी और दो बच्चे – अकिलन और ईश्वर्या हैं. Marimuthu आए दिन अपने पोस्ट के कारण छाए रहते थे. वह यूट्यूब में सनसनी फैलाने का काम करते थे. उसके पोस्ट हमेशा लोगों के बीच चर्चा फैलाने का काम किया करते थे. उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर रजनीकांत की ‘जेलर’ और ‘रेड सैंडल वुड’ में देखा गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक