जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने होली के जश्न के बीच गंजे का बड़ा खेप पकड़ा है. वहीं 3 तस्कर और एक नाबालिग के साथ पुलिस ने एक कार को जब्त किया है. आरोपियों के कब्जे से 26 किलो से अधिक गांजा जब्त किया गया है. आरोपी गांजा को उड़ीसा के झारसुगड़ा से तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे.
यह मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, होली के एक दिन पहले गांजे की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी. तपकरा स्थित बैरियर में नाकेबंदी के दौरान तपकरा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है. चारों आरोपी बिहार छपरा के रहने वाले है. ये तस्कर गांजा को उड़ीसा के झारसुगड़ा से बिहार के छपरा ले जा रहे थे. पकड़े गए गांजे की मात्रा 26 किलो 500 ग्राम कीमत 2 लाख 60 हजार है. फिलहाल इस पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है की इन सबके पीछे कौन-कौन है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक